इस बार गोली नहीं चूकेगी… ईरानी टीवी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी

इस बार गोली नहीं चूकेगी… ईरानी टीवी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी

अमेरिकी हमले के खतरे के बीच ईरान की सरकारी टीवी ने एक फुटेज प्रसारित किया है। इस फुटेज में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर गोली चलाने का सीन है। यह फुटेज साल 2024 का है, जब डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस हमले में उनके कान के पास एक गोली लगी थी, लेकिन वे आखिर में बच गए थे।
ईरान की सरकारी टीवी ने फुटेज के साथ एक कैप्शन भी चलाया है, जिसमें कहा गया है कि इस बार गोली निशाने से नहीं चूकने वाली है। यानी अब अगर हमला होता है तो ट्रंप बच नहीं पाएंगे। यह फुटेज खूब वायरल हो रहा है।
पहले भी मारने की कोशिश का दावा
जुलाई 2025 में अमेरिका के वरिष्ठ पत्रकार टर्कर काल्सन से बात करते हुए रिपब्लिन सीनेटर टेड क्रूज ने दावा किया था कि ईरान ट्रंप (Donald Trump) को कई बार मारने की कोशिश कर चुका है। टेड के मुताबिक ईरान चाहता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को मारकर तेहरान यह साबित कर सके कि उसके पंजे से कोई भी बाहर नहीं है।
क्रूज के दावे से पहले फरवरी 2025 में ट्रंप ने भी ईरान को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था- अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उन्होंने ईरान राज्य के विनाश का आदेश दिया है।
ईरान ने फांसी रोकी
यह नया बयान ऐसे वक्त आया है जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर कड़ी कार्रवाई चल रही है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि बीते हफ्तों में हजारों लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी दी, तो अमेरिका बहुत सख्त कदम उठाएगा। हालांकि बुधवार को उन्होंने दावा किया कि ईरान ने फांसी को रोक दिया है।