लखनऊ में घनी धुंध के कारण चौथा T20 रद्द, नहीं हो सका टॉस भी

लखनऊ में घनी धुंध के कारण चौथा  T20 रद्द, नहीं हो सका टॉस भी

भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच चौथा T20 मैच शुरू हुए बिना ही रद्द हो गया। लखनऊ में छाई भारी धुंध के कारण इस मुकाबले का टॉस तक नहीं हो सका और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार 17 दिसंबर को ये मैच खेला जाना था लेकिन शाम होते ही शहर में गहरी धुंध छा गई। इसके चलते अंपायर्स ने मैच को शुरू होने से पहले ही टाल दिया था। मगर इसके बाद हर कोशिश नाकाम होती गई और पूरे 3 घंटे के इंतजार के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया।
3 घंटे के इंतजार के बाद मैच रद्द
भारत-साउथ अफ्रीका (Ind vs SA)मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था लेकिन उससे पहले ही स्थिति गंभीर होने लगी थी, जिसके चलते दोनों अंपायर ने टॉस को 20 मिनट के लिए टाल दिया गया।
फिर करीब 6 बजकर 50 मिनट पर अंपायर दोबारा आए और हालात का जायजा लिया। मगर इस वक्त भी स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी। इसके चलते अंपायर्स ने इसे 7:30 बजे तक टाल दिया। फिर हर आधे घंटे में ये सिलसिला दोहराया गया। आखिरकार 9:25 पर छठी बार निरीक्षण के लिए पहुंचे अंपायरों ने मैच को रद्द करने का ही फैसला किया।