भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन

भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) आयोजित करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि साल 2030 CWG का आयोजन भारत में होगा। ये खेल अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे। बता दें साल 2010 में भारत की राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था।

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) को आयोजित करने की दौड़ में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा भी थी लेकिन अहमदाबाद ने उसे पीछे छोड़ दिया है। अहमदाबाद को मेजबानी देने के पीछे एक बड़ी वजह अच्छा बुनियादी ढांचा, प्रशासन और कॉमनवेल्थ गेम्स के मूल्यों के साथ तालमेल रही।

कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के 100 साल होंगे पूरे

भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आयोजन बेहद ही खास होगा क्योंकि साल 2030 में इन खेलों को 100 साल हो जाएंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स का पहली बार आयोजन 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में हुआ था। भारत से पहले साल 2026 में इन खेलों का आयोजन ग्लास्गो में होगा। भारत अगर इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगा तो अहमदाबाद में होने वाले गेम्स में भारत से और ज्यादा उम्मीदें बढ़ेंगी।

CWG 2010 में भारत का प्रदर्शन

दिल्ली में जब कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आयोजन हुआ था तो उसका प्रदर्शन शानदार रहा था। भारत 101 मेडल्स के साथ दूसरे नंबर पर था। भारत ने अपने अभियान में 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।