31 दिन में रिकॉर्ड बिक्री! कंपनी ने बेच डाले 4.46 लाख बाइक-स्कूटर

31 दिन में रिकॉर्ड बिक्री! कंपनी ने बेच डाले 4.46 लाख बाइक-स्कूटर

भारतीय दोपहिया मार्केट में होंडा (Honda) एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ साबित करने में सफल रही है. दिसंबर 2025 में कंपनी ने घरेलू मार्केट और निर्यात मिलाकर कुल 4.46 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बेच दिए. ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग 45 प्रतिशत से ज्यादा है. जो बताता है कि ग्राहकों के बीच होंडा के स्कूटर और मोटरसाइकिल की मांग लगातार बढ़ रही है.
घरेलू मार्केट में मांग बढ़ी
घरेलू मार्केट की बात करें तो दिसंबर में करीब 3.92 लाख ग्राहकों ने होंडा (Honda) के टू-व्हीलर खरीदे. ये सेल एक साल पहले की तुलना में करीब 44 प्रतिशत ज्यादा है. खास बात ये है कि शहरों के साथ-साथ गांव के इलाकों में भी होंडा की पहुंच मजबूत बनी हुई है. एक्टिवा जैसै-स्कूटर और शाइन, एसपी 125 जैसी बाइक्स रोजाना की जरूरतों के लिए भरोसेमंद ऑप्शन मानी जाती हैं. जिसके कारण इनकी डिमांड स्थिर बनी हुई है.
बढ़ गया एक्सपोर्ट
निर्यात के मामले में भी होंडा (Honda) ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है. दिसंबर 2025 में कंपनी ने 53 हजार से ज्यादा यूनिट्स विदेश भेजी, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है. एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में होंडा की किफायती और टिकाऊ बाइक्स की मांग लगातार तेजी से बढ़ रही है. जिससे कंपनी को ग्लोबल लेवल पर भी फायदा मिला है.
हालांकि, अगर मंथली बेस्ड पर तुलना करें तो इसमें तस्वीर थोड़ी अलग है. नवंबर 2025 की तुलना में दिसंबर में सेल में गिरावट दर्ज की गई. इसकी एक बड़ी वजह त्योहारों का सीजन खत्म होना और साल के अंत में ग्राहकों का खरीदारी टालना माना जा रहा है.इसके अलावा, कई लोग नए साल में लॉन्च होने वाले नए मॉडल्स और ऑफर्स का इंतजार भी करते हैं, जिससे दिसंबर में थोड़ी सुस्ती देखने को मिलती है.
ग्रोथ और तेज हो सकती है
कुल मिलाकर, सालाना आधार पर होंडा (Honda) का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. बढ़ती बिक्री ये संकेत देती है कि कंपनी की रणनीति, प्रोडक्ट लाइनअप और भरोसेमंद ब्रांड इमेज ग्राहकों को लगातार आकर्षित कर रही है. आने वाले महीनों में अगर नए मॉडल्स और बेहतर ऑफर्स आते हैं, तो होंडा की ये ग्रोथ और तेज हो सकती है.