गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर्स ने दी ये सलाह

गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर्स ने दी ये सलाह

बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोविंदा (Govinda) के फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंता में हैं। वहीं इसी बीच एक्टर की हेल्थ अपडेट आई है। कहा जा रहा है कि गोविंदा को न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है, जिसके बाद उन्होंने कुछ मेडिकल टेस्ट भी करवाए हैं। गोविंदा अब बेहतर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में आराम कर रहे हैं।

गोविंदा को मंगलवार देर रात मुंबई स्थित अपने आवास पर बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 वर्षीय अभिनेता को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया, जिसकी पुष्टि उनके दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने की। अब उनके मैनेजर ने उनके स्वास्थ्य पर एक अपडेट शेयर किया है।

गोविंदा (Govinda) के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि एक्टर के स्वास्थ्य पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार है। सिन्हा ने बताया, “उन्हें तेज सिरदर्द और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। उन्हें चक्कर भी आ रहे थे, इसलिए उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टर जल्द ही उनकी जांच करेंगे।”

अभिनेता के मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने पहले बताया था, “डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें दवा दी गई और उन्हें रात 1 बजे इमरजेंसी स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया।” गोविंदा ने पहले डॉक्टर से टेलीफोन पर कंसल्ट के बाद दवा ली, लेकिन फिर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे एक्टर (Govinda) 

गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करा रहे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने जाते हुए देखा गया था। अस्पताल के बाहर गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेता खुद गाड़ी चलाकर वहां पहुंचते हुए भावुक दिखाई दे रहे थे। फिलहाल गोविंदा की हालात भी पहले से बेहतर बताई जा रही है।