इंटरनेट न हो तब भी रास्ता दिखाएगा Google Maps, जानें ट्रिक्स

इंटरनेट न हो तब भी रास्ता दिखाएगा Google Maps, जानें ट्रिक्स

इंटरनेट न हो तब भी Google Maps आपका भरोसेमंद रास्ता दिखा सकता है. जी हां! ये आप Google Maps के Offline Mode की मदद से कर सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को पहले से मैप डाउनलोड करने की सुविधा देता है, जिससे नेटवर्क न मिलने पर भी नेविगेशन जारी रहता है. खासकर ट्रैवल के दौरान, पहाड़ी इलाकों या कमजोर नेटवर्क वाली जगहों पर यह फीचर बेहद काम का साबित होता है. सही तरीके से सेट करने पर आप बिना डेटा खर्च किए भी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.
Google Maps Offline Mode क्या है
Google Maps का Offline Mode ऐसा फीचर है, जिसमें यूजर अपने फोन में किसी खास इलाके का मैप सेव कर सकते हैं. यह मैप फोन की स्टोरेज में सेव हो जाता है और बाद में इंटरनेट न होने पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑफलाइन मोड में यूजर अपनी लोकेशन देख सकता है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकता है. यह सुविधा खासतौर पर कार से यात्रा करने वालों के लिए ज्यादा उपयोगी मानी जाती है. कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में यह फीचर बड़ी राहत देता है.
ऑफलाइन मैप कैसे डाउनलोड करें
ऑफलाइन मैप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google Maps ऐप खोलना होता है और सर्च बार में उस शहर या इलाके का नाम डालना होता है. इसके बाद लोकेशन कार्ड में Download Offline Map का विकल्प दिखाई देता है. इस पर टैप करने के बाद मैप डाउनलोड होकर फोन में सेव हो जाता है. यूजर चाहे तो प्रोफाइल सेक्शन में जाकर Offline Maps विकल्प से भी एरिया चुन सकता है. डाउनलोड के दौरान Wi-Fi इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है ताकि मोबाइल डेटा ज्यादा खर्च न हो.
इंटरनेट बिना क्या-क्या काम करेगा
ऑफलाइन मोड में Google Maps ड्राइविंग के लिए रास्ता दिखाता है और यूजर को सही दिशा में गाइड करता है. सेव किए गए इलाके की सड़कें, चौराहे और मुख्य जगहें साफ दिखाई देती हैं. यूजर अपनी मौजूदा लोकेशन भी देख सकता है क्योंकि GPS बिना इंटरनेट के काम करता है. हालांकि नेविगेशन पूरी तरह ऑफलाइन होने के बावजूद बेसिक और भरोसेमंद रहता है. लंबे सफर में यह फीचर काफी मददगार साबित होता है.
जरूरी सावधानियां भी जानें
ऑफलाइन Google Maps में लाइव ट्रैफिक अपडेट, रूट में बदलाव और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी उपलब्ध नहीं होती. नए रास्ते या हाल में बदली गई सड़कों की जानकारी भी इसमें मिस हो सकती है. इसके अलावा, ऑफलाइन मैप एक तय समय के बाद अपने आप एक्सपायर हो जाते हैं, इसलिए समय-समय पर उन्हें अपडेट करना जरूरी होता है. ट्रैवल से पहले सही इलाके का मैप डाउनलोड कर लेना और फोन की स्टोरेज चेक करना बेहतर रहता है.