JEE Aspirants के लिए खुशखबरी, Google लाया फ्री मॉक टेस्ट

JEE Aspirants के लिए खुशखबरी, Google लाया फ्री मॉक टेस्ट

आईआईटी में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों अब को जेईई मेन (JEE Main) की तैयारी के लिए महंगे कोचिंग मॉक टेस्ट पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने छात्रों की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए फ्री फुल लेंथ जेईई मॉक टेस्ट (JEE Mock Test) की सुविधा शुरू की है। इस पहल से स्टूडेंट्स न सिर्फ एग्जाम के पैटर्न को समझ सकेंगे, बल्कि अपनी कमजोरियों को पहचानकर बेहतर स्ट्रैटेजी भी बना पाएंगे। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए यह टूल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह मॉक टेस्ट असली परीक्षा के पैटर्न पर आधारित है, जिससे छात्रों को रियल एग्जाम जैसा अनुभव मिलेगा। इस टूल की खास बात यह है कि यह सिर्फ टेस्ट देने तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों की परफॉर्मेंस का पूरा एनालिसिस भी करता है। इससे यह पता चल पाता है कि कौन सा टॉपिक मजबूत है और किन सब्जेक्ट्स पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। IITs में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह सुविधा काफी मददगार मानी जा रही है।
Careers360 और Physics Wallah के साथ पार्टनरशिप
गूगल ने यह सुविधा फ्री में उपलब्ध कराने के लिए Careers360 और Physics Wallah के साथ पार्टनरशिप की है। गूगल के Gemini अकाउंट से इसको लेकर एक पोस्ट भी किया गया, जिसमें बताया गया कि अब Gemini प्लेटफॉर्म पर JEE Main का फुल लेंथ मॉक टेस्ट फ्री में दिया जा सकता है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी छात्रों को इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते SAT के लिए फ्री प्रैक्टिस टेस्ट शुरू किया गया था और अब JEE Main के लिए भी यही सुविधा दी जा रही है।