इस दिग्गज एक्ट्रेस के वीडियो से मची खलबली, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

इस दिग्गज एक्ट्रेस के वीडियो से मची खलबली, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

मशहूर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो जंगल की भयानक आग की तरह वायरल हो गया है। ‘नागिन’ फेम का हैरान करने वाला यह वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। क्लिप में एक्ट्रेस देवी भजन के दौरान एक समाधि जैसी हालत में दिख रही हैं, जिसे देखकर कई लोगों का कहना है कि उस समय उन पर कोई आध्यात्मिक शक्ति हावी हो गई थी।
वीडियो में सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं। ये रंग पारंपरिक रूप से देवी पूजा से जुड़े हैं। उन्होंने अपने माथे पर एक लाल रंग की चुनरी भी बांधी हुई है, जिस पर जय माता दी लिखा है। जैसे-जैसे भजन आगे बढ़ता है, एक्ट्रेस अचानक से भावुक और बेकाबू होती दिखती हैं, जिसके बाद तीन लोग उन्हें संभालते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सुधा चंद्रन वह मौजूद एक आदमी का हाथ दांत से काटते दिखीं, जो उन्हें गिरने से बचा रहा था।

 

View this post on Instagram

 
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) के नए वीडियो से मची खलबली
यह वीडियो एक धार्मिक कार्यक्रम का लग रहा है, जहां सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) ने माता के भजन में हिस्सा लिया था, जिसके दौरान वह भक्ति भाव में लीन हो गईं। वीडियो में दिख रहा है कि उनके हाव-भाव तेजी से बदलते जा रहे हैं और उनके आस-पास के लोग उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो ने ऑनलाइन नई बहस छेड़ दी है, जहां कई प्रशंसकों ने इसे आस्था से जुड़ा बताया है और वहीं कुछ लोगों ने ऐसी चीज को सनसनीखेज न बनने के लिए कहा है।
सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) , जो भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में एक जाना-माना नाम हैं। वह फिल्मों और टीवी शो में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं। वह अपनी असल जिंदगी पर बनी फिल्म ‘नाचे मयूरी’ (1986) से नेशनल लेवल पर फेमस हुईं। इसमें उनके क्लासिकल डांसर बनने की यात्रा को दिखाया गया है। वह ‘काहीं किसी रोज’, ‘नागिन 6’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘माता की चौकी’ और ‘कलयुग में भक्ति की शक्ति’ जैसे टीवी शोज में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से घर-घर में जानी-पहचानी जाती हैं।