जेल में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत खराब, हालत गंभीर

जेल में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की तबीयत खराब, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल में बंद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) की मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अमिताभ जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में हैं और जमानत याचिका भी कल खारिज कर दी गई।
देवरिया पुलिस ने आज बुधवार को पूर्व पुलिस अधिकारी (Amitabh Thakur) के सेहत के बारे में बताया कि अमिताभ ठाकुर की तबीयत मंगलवार रात करीब 11 बजे खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे के बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जेल अधिकारियों का कहना है, अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने जेल परिसर के अंदर हृदय से जुड़ी दिक्कतों को लेकर शिकायत की। जेल से बाहर जिला मेडिकल कॉलेज ले जाने से पहले जेल डॉक्टर ने उनके स्वास्थ्य की जांच की थी।
अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को पिछले महीने 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने साल 1999 में देवरिया पुलिस अधीक्षक (SP) के तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करके जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और अपनी पत्नी के नाम पर धोखाधड़ी से पुरवा औद्योगिक एस्टेट में एक औद्योगिक भूखंड हासिल किया था।