नाइट ड्राइविंग में एक गलती पड़ सकती है भारी, ये 5 टिप्स अपनाएं

नाइट ड्राइविंग में एक गलती पड़ सकती है भारी, ये 5 टिप्स अपनाएं

रात होते ही कई हाईवे खतरे का ज़ोन बन जाते हैं. कम रोशनी, थके हुए ड्राइवर और अचानक सड़क पर आ जाने वाले जानवर हर साल हज़ारों हादसों की वजह बनते हैं. अगर गाड़ी की रफ्तार कम रखी जाए और कुछ प्रो ड्राइविंग (Pro Driving) आदतें अपनाई जाएं, तो इन हादसों का खतरा काफी हद तक घटाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको इस खबर के माध्यम से रात में ड्राइव करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
लाइट और विंडस्क्रीन को साफ करें
गंदी हेडलाइट्स से बीम की रेंज आधी हो जाती है, जिससे अच्छी विजिबिलिटी नहीं मिलती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए, शाम से पहले लेंस को साफ करें, धुंधले बल्ब बदलें और विंडस्क्रीन को अंदर और बाहर से स्प्रे करें. इस आसान से कदम से गड्ढों या सड़क पर भटकती गायों का जल्दी पता चल जाता है; कई दुर्घटनाओं का कारण शीशे की अनदेखी ही होती है.
हाई और लो बीम का समझदारी से इस्तेमाल करें
खाली सड़कों पर हाई बीम 200 मीटर तक रोशनी करती है, लेकिन सामने से आ रहे वाहनों या ट्रकों के लिए ये तुरंत लो बीम में बदल जाती है, जिससे दूसरों की आंखों में चकाचौंध हो सकती है और आमने-सामने की दुर्घटनाएं हो सकती हैं. सही इस्तेमाल के लिए, लाइट को डिम करें. ऐसा करने के लिए, सामने से आ रही हेडलाइट्स को देखें, अपनी लाइट को डिम करें और उनके जाने तक सड़क के किनारे देखें. शहरी एरिया में, सोडियम लैंप के बीच ही हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें.
स्पीड कम करें, दूरी दोगुनी करें
रात में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ब्रेक लगाने पर 100 मीटर तक दिखाई नहीं देता. अंधेरी सड़कों पर स्पीड 10-20 किमी प्रति घंटे कम कर दें और आगे वाले वाहन से 4 सेकंड का फासला बनाए रखें. इससे ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है, खासकर अगर ब्रेक लाइट जलती है या कोई कोई अप्रत्याशित घटना होती है.
चकाचौंध और थकान के जाल से बचें
सामने से आ रही गाड़ियों की तेज़ LED लाइटें आपकी आंखों को चकाचौंध कर रही हैं? सीधे आगे देखने के बजाय सड़क के बाईं ओर देखें, इससे अस्थायी अंधापन रुक जाएगा. गाड़ी चलाते समय नींद से लड़ने की कोशिश न करें: पानी पिएं, AC की स्पीड बढ़ाएं और हर दो घंटे में 5 मिनट के लिए रुककर टहलें. नींद में आंखें मोड़ चूक जाती हैं.
आगे दूर तक देखें और शीशों में चेक करते रहें
अंधेरे में छिपे ट्रकों या बाइकों को देखने के लिए ज़्यादातर समय 10-15 सेकंड आगे की ओर देखते रहें. बार-बार मिरर चेक करें और बाकी का अंदाज़ा लगाएं. समय रहते सिग्नल दें और अंधे मोड़ों पर हॉर्न बजाएं. कोहरे या बारिश में, खतरे की लाइटें जलाकर धीरे चलें. अंधेरी सड़क के बारे में चेतावनी पाने के लिए Google Maps जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करें.