फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित टूंडला रेलवे स्टेशन में हादसा हुआ। यहां शनिवार को एक ट्रेन (North East Express Train) के S3 कोच में लगा अग्निशमन यंत्र अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गया। घटना के बाद ट्रेन के अंदर धुआं फैल गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसा आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express Train) में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब, ट्रेन टूंडला रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर खड़ी थी। आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी के अनुसार, ट्रेन रुकने के कुछ ही देर बाद S3 कोच में रखे पुराने फायर एक्सटिंग्विशर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।
धमाका इतना तेज था कि कोच के अंदर बैठे यात्री घबरा गए और कई लोग भागते हुए बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद पूरा कोच धुएं से भर गया, जबकि अग्निशमन यंत्र का निचला हिस्सा अलग होकर नीचे गिर पड़ा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फायर एक्सटिंग्विशर काफी पुराना था, और दबाव बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ।
धमाका सुनते ही ट्रेन (North East Express Train) में मौजूद सुरक्षा कर्मी और प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और तुरंत S3 कोच की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि टॉयलेट के पास रखा अग्निशमन यंत्र फट गया था, जिससे धुआं तेजी से फैल गया। हालांकि, सौभाग्य से इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ और कोच को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा।
आरपीएफ ने बताया कि पूरी सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को उसके आगे के गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल रेलवे विभाग कारणों की जांच कर रहा है कि आखिर फायर एक्सटिंग्विशर में अचानक इतना दबाव क्यों बना?
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक फटा अग्निशमन यंत्र, S3 कोच में मची भगदड़
