ASP अनुज चौधरी पर FIR दर्ज, जानें क्या है आरोप

ASP अनुज चौधरी पर FIR दर्ज, जानें क्या है आरोप

संभल हिंसा केस में चंदौसी स्थित CJM (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। CJM कोर्ट ने संभल में ASP रहे अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने को कहा है। मामला 24 नवंबर 2024 का है, जब शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। आरोप है कि हिंसा के दौरान एक नाबालिग आलम को गोली लगी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। आलम के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए CJM कोर्ट ने यह आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि 24 नवंबर 2024 को संभल के शाही जामा मस्जिद इलाके में सर्वे के दौरान हालात बिगड़ गए थे। हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस दौरान पथराव और फायरिंग भी हुई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी और भीड़ में शामिल लोग घायल हो गए थे। इन्हें में से एक मोहल्ला खगूसराय का रहने वाला आलम नाम का नाबालिग युवक भी घायल हुआ था। आलम को गोली लगी थी। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।
इसी को लेकर आलम के पिता यामीन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने बताया था कि उनका बेटा आलम 24 नवंबर को बिस्कुट बेचने गया था। जामा मस्जिद पर जैसे ही पहुंचा, पुलिस ने उसके गोली मार दी। याचिका की सुनवाई चंदौसी स्थित CJM कोर्ट में चल रही थी। मंगलवार को सुनवाई के बाद CJM कोर्ट ने ASP अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के अनुसार, मामले में प्राथमिक जांच जरूरी है।
फिरोजाबाद में तैनात हैं अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) 
जब ये हिंसा हुई थी, तब अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) संभल के सीओ सदर के पद पर तैनात थे। संभल में तैनाती के दौरान ही प्रमोशन पाकर वह ASP बने थे, जिसके बाद उनका ट्रांसफर फिरोजाबाद कर दिया गया था। CJM कोर्ट ने जिन 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं, उनमें ASP अनुज चौधरी के साथ-साथ पूर्व सदर कोतवाल अनुज तोमर भी शामिल हैं।