चुनाव आयोग (ECI) वोटर आईडी को अपडेट और वेरीफाई करने वाला एक विशेष अभियान स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) चला रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस प्रकिया को आप ऑनलाइन माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं. जी हां! स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर्स के लिए अब एन्यूमरेशन फॉर्म भरना और सबमिट करना पूरी तरह ऑनलाइन हो गया है.
चुनाव आयोग (ECI) ने इस प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बना दिया है. आप अब सीधे voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और अपनी एंट्री अपडेट कर सकते हैं. इससे घर बैठे वोटर डेटा वेरिफिकेशन और संशोधन बेहद आसान हो गया है.
Enumeration Form Online सिस्टम
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत चुनाव आयोग हर साल वोटर लिस्ट अपडेट करता है. डिजिटल सुविधा बढ़ाने के लिए ECI ने Enumeration Form Online सिस्टम लॉन्च किया है, जिसे पूरी तरह आयोग द्वारा मैनेज किया जाता है. मतदाताओं को अब ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड या सबमिट करने की जरूरत नहीं रहती. वे सीधे ECI या CEO वेबसाइट और ECINET ऐप पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. इस डिजिटल प्रोसेस का उद्देश्य डेटा की सटीकता और प्रोसेस की पारदर्शिता बढ़ाना है.
क्या है EPIC?
EPIC यानी Electors Photo Identity Card एक 10 अंकों का यूनिक वोटर आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. ऑनलाइन SIR enumeration form भरने और सबमिट करने के लिए चुनाव आयोग ने EPIC और मोबाइल नंबर लिंकिंग अनिवार्य किया है. आयोग का कहना है कि हर मतदाता को SIR फॉर्म भरकर BLO या ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करना जरूरी है. अगर EPIC पहले लिंक नहीं है, तो इसे तुरंत Form-8 के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट कर लिंक किया जा सकता है.
ऑनलाइन Enumeration Form कैसे भरें और सबमिट करें
सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं.
यहां Fill Enumeration Form पर क्लिक करें.
अब अपना मोबाइल नंबर या EPIC नंबर दर्ज करें.
अपना राज्य चुनें और EPIC नंबर दर्ज करें.
आपकी electoral जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे ध्यान से जांचें.
फॉर्म भरने से पहले EPIC का मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है.
अगर EPIC लिंक नहीं है, तो Form-8 सबमिट करके तुरंत लिंक किया जा सकता है.
इसके लिए Correction of Entries in Existing Electoral Roll पर क्लिक करें और Form-8 में सिर्फ Mobile Number विकल्प चुनें.
EPIC लिंक हो जाने के बाद दोबारा लॉग इन करें.
अब Enumeration Form भरें, जिसमें पिछली SIR संबंधित जानकारी भी शामिल करें.
फॉर्म को Aadhaar आधारित e-sign के जरिए सबमिट करें.
ध्यान रखें कि e-sign के लिए EPIC और Aadhaar में नाम एक जैसा होना चाहिए.
Enumeration Form अपलोड हुआ या नहीं: ऐसे करें चेक
अपना ब्राउजर खोलें और voters.eci.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Fill Enumeration Form पर क्लिक करें, इससे लॉगिन/साइन-अप पेज खुल जाएगा.
Sign Up पर क्लिक करें, मोबाइल नंबर, वैकल्पिक ईमेल ID और captcha दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
अब Login पर जाएं, मोबाइल नंबर और captcha दर्ज करें, फिर Request OTP पर क्लिक करें और OTP डालकर लॉगिन करें.
लॉगिन होने पर ऊपर आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी, दोबारा Fill Enumeration Form पर क्लिक करें.
अब EPIC (voter ID) नंबर दर्ज करें.
Search पर क्लिक करें, आपकी फॉर्म का स्टेटस तुरंत दिखाई देगा.
अगर फॉर्म अपलोड है, तो मैसेज मिलेगा: Your form has already been submitted with mobile number XXXXX
अगर यह मैसेज नहीं आता और नई फॉर्म विंडो खुलती है, तो इसका मतलब है कि आपका फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है.
अगर गलत मोबाइल नंबर दिख रहा हो या submitted दिखे जबकि आपने सबमिट न किया हो, तो तुरंत अपने BLO से संपर्क करें.
