नदवा कॉलेज में अवैध तरीके से रुका फिलीपींस नागरिक, प्रिंसिपल सहित कई पर FIR

नदवा कॉलेज में अवैध तरीके से रुका फिलीपींस नागरिक, प्रिंसिपल सहित कई पर FIR

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारुल उलूम नदवतुल उलमा (नदवा कॉलेज) (Nadwa College) में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए फिलीपींस नागरिक मोहम्मद आरून सारिप के चोरी-छिपे ठहरने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) से मिले इनपुट पर लखनऊ पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह विदेशी तीन दिन तक कॉलेज के हॉस्टल में बिना किसी कानूनी औपचारिकता के रूका था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मोहम्मद आरून सारिप 30 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक नदवा (Nadwa College) के महादुल अली हॉस्टल के कमरा नंबर 307 में ठहरा था। वह संस्थान के एक छात्र मोहम्मद यासीर के पास रुका और इस दौरान लखनऊ के विभिन्न स्थानों का दौरा भी किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसके ठहरने की जानकारी न तो स्थानीय हसनगंज थाने को दी गई और न ही विदेशियों के पंजीकरण के लिए अनिवार्य ‘फॉर्म-सी’ भरा गया। कॉलेज ((Nadwa College) ) के मुख्य गेट पर रखे रजिस्टर में भी उसकी कोई एंट्री दर्ज नहीं थी।
इंस्पेक्टर हसनगंज चितवन कुमार ने बताया कि नदवा (Nadwa College) में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ते हैं, ऐसे में किसी भी विदेशी के आगमन, ठहराव और गतिविधियों की सूचना संबंधित विभागों को देना अनिवार्य है। पुलिस का मानना है कि यह महज लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया काम लगता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद आरून सारिप टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे।
जांच में पता चला कि वह दिल्ली में तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुआ था। जब उसे पता चला कि लखनऊ पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटा रही है, तो वह दिल्ली से फरार हो गया। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। पुलिस उसके संपर्कों की छानबीन कर रही है।
प्रिंसिपल-सब रजिस्ट्रार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
उसके मोबाइल नंबर से की गई कॉल्स और संपर्कों की डिटेल्स निकाली जा रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन-किन लोगों से मिला। उन सभी से पूछताछ की जाएगी। सात दिन की गहन जांच के बाद पुलिस ने नदवा कॉलेज के प्रधानाचार्य मौलाना अब्दुल अजीज नदवी, सब रजिस्ट्रार डॉ. हारून रसीद, महादुल अली छात्रावास के वार्डन मोहम्मद कैसर नदवी, मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इनके खिलाफ बीएनएस की गंभीर संबंधित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए एसीपी महानगर अंकित सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई दारोगा सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर की गई है। आगे की जांच जारी है। इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि फिलीपींस का यह नागरिक कॉलेज के एक छात्र से मिलने आया था। जिस छात्र के पास वह रुका, उसे नोटिस जारी कर दिया गया है। प्रबंधन ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और वे सहयोग कर रहे हैं।