शामली। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में कुख्यात बदमाश समयदीन उर्फ सामा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। समयदीन पर यूपी, कर्नाटक और तेलंगाना सहित तीन राज्यों में कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज थे।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना भवन और बाबरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम भैसानी स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंची, जहां संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
पांच बदमाश फरार
फायरिंग के दौरान एक बदमाश समयदीन उर्फ सामा को गोली लग गई, जबकि अन्य पांच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि मारा गया बदमाश बेहद कुख्यात था और कई राज्यों में अपराध की घटनाओं में शामिल रहा है। समयदीन उर्फ सामा शामली के कांधला का रहने वाला था। वर्तमान में वह कर्नाटक के तुमकुर में रह रहा था और वहां भी कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस के अनुसार, समयदीन पर कुल 23 से अधिक मुकदमे दर्ज थे और वह लंबे समय से विभिन्न राज्यों की पुलिस की पकड़ से बाहर था। कर्नाटक और तेलंगाना में भी उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था, जिसके कारण वहां की पुलिस भी उसकी तलाश में थी।
एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि समयदीन, अक्टूबर में कांधला क्षेत्र में हुई उस मुठभेड़ का भी हिस्सा था, जिसमें उसके साथी और एक लाख के इनामी बदमाश नफीस को पुलिस ने मार गिराया था। उस मुठभेड़ (Encounter) के दौरान समयदीन भागने में सफल रहा था और पंजाब की ओर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि वह अपना लोकेशन बदलता रहा और अलग-अलग राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा।
भारी मात्रा में कारतूस बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। फायरिंग के दौरान बाबरी थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी एक गोली लगी, लेकिन वह सुरक्षित हैं। एसपी के अनुसार, बदमाशों का यह पूरा गिरोह डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे समय रहते पुलिस ने विफल कर दिया। शामली के एसपी एनपी सिंह ने कहा कि पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।
कुख्यात बदमाश सामा का एनकाउंटर, UP सहित कर्नाटक-तेलंगाना में दर्ज थे 23 से ज्यादा केस
