Musk का धमाका! X Chat ने Arattai और WhatsApp की नींद उड़ाई!

Musk का धमाका! X Chat ने Arattai और WhatsApp की नींद उड़ाई!

Elon Musk ने यूजर्स के लिए प्राइवेसी फोक्स्ड मैसेजिंग सर्विस X Chat को लॉन्च कर दिया है। एलन मस्क की ये नई सर्विस पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp और Arattai को टक्कर दे सकती है। X पर मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ये सर्विस नए फीचर्स के साथ शुरू की गई है। इसमें आप लोगों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, अलग से मैसेजिंग इनबॉक्स और एडवांस्ड मैसेज कंट्रोल जैसे खास फीचर्स मिलेंगे।

X पर Elon Musk ने नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च की जानकारी दी है, मस्क पिछले कुछ समय से X पर मैसेजिंग का एक ज्यादा सुरक्षित तरीका लाने पर फोकस कर रहे थे। उन्होंने लिखा, X ने एन्क्रिप्टेड मैसेज, ऑडियो/वीडियो कॉल और फाइल ट्रांसफर के साथ एक नए कम्युनिकेशन को रोलआउट किया है। एलन मस्क ने इस बात का भी संकेत दिया कि X Money भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा जिसका उद्देश्य X को everything app बनाना है।

X Chat Features

एक्स चैट को प्राइवेसी पर फोकस सिक्योर मैसेजिंग के एक नए तरीके के रूप में पेश किया गया है। मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म पर सभी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगी, जिसमें फाइल शेयरिंग भी शामिल है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी मैसेज को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

इसके अलावा, Elon Musk की नई मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने, डिलीट करने और गायब (डिसअपीयर) करने की सुविधा देगा। डिसअपीयर होने वाले मैसेज की सुविधा व्हाट्सएप के गायब होने वाले मैसेज की तरह ही है, जहां यूजर्स टाइमर सेट कर सकते हैं कि चैट कब अपने आप डिलीट हो सकती है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी चैट प्राइवेट रहे यूजर्स को स्क्रीनशॉट को डिसेबल करने का भी फीचर मिलेगा, इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी आपकी चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। इसके अलावा आप डायरेक्ट मैसेज और ग्रुप चैट के लिए नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं, इससे ये फायदा होगा कि अगर कोई व्यक्ति चैट का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए पता चल जाएगा। इस तरह का फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध नहीं है।

इसके अलावा, एक्स चैट में कोई विज्ञापन नहीं होने और यूजर डेटा की ट्रैकिंग नहीं होने का वादा किया गया है। इसका मतलब कि आपका डेटा इस नई सर्विस के साथ बिल्कुल सुरक्षित रहेगा।

X Chat का ऐसे करें इस्तेमाल

ये ऐप फिलहाल iOS यानी ऐपल यूजर्स और वेब के जरिए उपलब्ध है, X के DM सेक्शन में जाकर इस फीचर को एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध होगा।