Delhi Blast: डॉक्टर शाहीन का UP मेडिकल काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन किया कैंसिल

Delhi Blast: डॉक्टर शाहीन का UP मेडिकल काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन किया कैंसिल

उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल काउंसिल ने दिल्ली की डॉक्टर शाहीन (Dr Shaheen) का मेडिकल पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह कार्रवाई इंडियन मेडिकल काउंसिल (प्रोफेशनल कंडक्ट, एटीकेट एंड एथिक्स) रेगुलेशन-2002 के उल्लंघन के आधार पर की गई है। डॉक्टर शाहीन (Dr Shaheen) पर धमाके की साजिश में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं।

इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी। आईएमए कानपुर ब्रांच की पहल पर दिल्ली मुख्यालय ने यह कदम उठाया था।

डॉक्टर शाहीन (Dr Shaheen) साल 2006 से 2013 तक कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में फार्माकोलॉजी विभाग में लगभग 8 साल तक लेक्चरर रहीं। इसके बाद उन्होंने करीब 15 महीने तक विभागाध्यक्ष (Head of Department) का दायित्व भी संभाला।

कानपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात रहीं डॉक्टर शाहीन (Dr Shaheen) का नाम भी कॉलेज के बोर्ड से हटा दिया गया है। सभी इस बात से हैरान है कि कैसे एक व्हाइट कॉलर जॉब वाला डॉक्टर इस तरह की आतंकी गतिविधियों में शामिल हो सकता है।