ठंड में कार के साथ न करें ये गलती, महंगा पड़ सकता है

ठंड में कार के साथ न करें ये गलती, महंगा पड़ सकता है

सर्दियां आते ही कार (Car) चलाने वाले वो लोग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं जो गाड़ी की सही ढंग से देखभाल नहीं करते हैं. अगर आप भी ठंड के मौसम में गाड़ी में होने वाली परेशानी से खुद को बचाना चाहते हैं तो इसका एक सबसे आसान तरीका है और वो है Car Cover. गाड़ी का कवर भले ही आपको मामूली सा लगता होगा लेकिन ये बड़े ही काम की चीज है, आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से गाड़ी का कवर आपकी कार को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है?

पेंट को डैमेज से ऐसे बचाता है कवर

ठंड के मौसम में रात के समय जब टेंपरेचर गिरने लगता है तो कार (Car) की बॉडी पर नमी की वजह से फ्रॉस्ट की परत जमने लगती है और यही फ्रॉस्ट धीरे-धीरे गाड़ी के पेंट की लेयर को कमजोर करने का काम करती है. पेंट की लेयर के कमजोर पड़ने की वजह से समय के साथ गाड़ी का कलर भी फेंड होना शुरू हो जाता है.

कार (Car) पर डाला कवर फ्रॉस्ट को कार की बॉडी तक पहुंचने से रोकने का काम करता है जिससे गाड़ी के पेंट की लाइफ लंबी होती है और आप हजारों के मोटे खर्च से बच जाते हैं.

कवर करता है कोहरे, धूल और बर्फ से ‘रक्षा’

सर्दियों के मौसम में अगर आपकी भी गाड़ी बाहर खड़ी रहती है तो इससे कार (Car) पर कोहरे और बर्फ की परत जमने लगती है. इस परत के कारण ग्लास पर स्क्रैच पड़ने लगता है और धूल के साथ मिलकर ये एक रफ सतह तैयार करती है, इस वजह से गाड़ी की फिनिशिंग खराब होने लगती है. लेकिन अगर आप गाड़ी पर कवर लगाकर रखते हैं तो इस लेयर को खराब होने से बचा सकते हैं, वरना एक बार अगर फिनिशिंग खराब हुई तो आप समझ सकते हैं कि ठीक करवाने में मोटा खर्चा आ सकता है.