अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला पर अटैक किया था। इसी के बाद वहां के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया। इस हमले के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को एक तस्वीर शेयर की है। ट्रंप ने अपनी विकिपीडिया पेज की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्हें वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति (Acting President) बताया गया है।
ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ट्रुथ सोशल पर यह तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में लिखा है कि ट्रंप ने वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति का 20 जनवरी 2025 को पद संभाला और जनवरी 2026 तक वो इस पद पर बने हुए हैं। इसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को उनका उपाध्यक्ष (डिप्टी) भी बताया गया है।
ट्रंप (Donald Trump) ने ट्रुथ सोशल पर जो तस्वीर शेयर की है यह एक एडिट की हुई फोटो (Doctored Picture) है। तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। असल में विकिपीडिया पेज पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिलती है। फिलहाल ऐसा कोई आधिकारिक दस्तावेज या कानूनी ढांचा मौजूद नहीं है, जो यह दिखाए कि अमेरिका के राष्ट्रपति वेनेजुएला में कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं।
ऑनलाइन किए गए दावे के बावजूद, विकिपीडिया या अन्य व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सार्वजनिक रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रंप को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में लिस्ट नहीं किया गया है।
In his Truth Social post, US President Donald Trump recognises himself as the ‘Acting President of Venezuela’ pic.twitter.com/A23DlWqIBw
— ANI (@ANI) January 12, 2026
US ने चलाया वेनेजुएला में ऑपरेशन
ट्रंप (Donald Trump) ने यह दावा उस घटना के कुछ हफ्तों बाद सामने आया, जब अमेरिका ने वेनेजुएला में सैन्य हमला किया था। इस ऑपरेशन के दौरान वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया गया और न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां दोनों पर नार्को-आतंकवाद साजिश से जुड़े आरोपों के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है।
दोनों को ब्रुकलिन स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। हालांकि, मादुरो ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है।
कौन संभाल रहा वेनेजुएला की जिम्मेदारी?
वेनेजुएला पर हमला करने और मादुरो को पकड़ने के बाद से ही ट्रंप इस बात को लगातार कह रहे हैं कि जब तक एक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण संक्रमण (Judicious transition) पूरा नहीं हो जाता, तब तक अमेरिका वेनेजुएला के प्रशासन की निगरानी करेगा।
मादुरो को हटाए जाने के बाद, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिगेज को पिछले हफ्ते औपचारिक रूप से देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई। 56 साल की वकील और सत्तारूढ़ राजनीतिक आंदोलन की वरिष्ठ नेता रोड्रिगेज ने नेशनल असेंबली के सामने शपथ ली, जिसकी अध्यक्षता उनके भाई जॉर्ज रोड्रिगेज कर रहे हैं।
