घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, बढ़ जाएगी आपसी क्लेश

घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, बढ़ जाएगी आपसी क्लेश

वास्तु शास्त्र में घर (Home) को बहुत विशेष माना गया है। इसमें बताया गया है कि घर सुख-शांति और समृद्धि का केंद्र होता है, इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सकारात्मक ऊर्जा का होना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। क्योंकि घर के वातावरण का अच्छा होना बहुत जरूरी है और सकारात्मक ऊर्जा ही घर के वातावरण को अच्छा रख सकती है।
हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि, जाने-अनजाने व्यक्ति ऐसी चीजें घर में रख लेता है, जिसका नकारात्मक असर घर (Home) में दिखने लगता है। घर पर रखी ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं, जो धीरे-धीरे सकारात्मक ऊर्जा को दीमक की तरह खा जाती हैं। घर में नकारात्मक उर्जा के बढ़ने पर मानसिक तनाव, आर्थिक अड़चन और आपसी कलह बढ़ती है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी चीजें घर में नकारात्मकता को बढ़ावा देती हैं।
घर (Home) में न रखें ये चीजें
टूटे बर्तन
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर कभी भी टूटे बर्तनों को नहीं रखना चाहिए। ना ही इनका उपयोग करना चाहिए। टूटे बर्तनों को घर में रखना अशुभ होता है। टूटी हुई चीजें नकारात्मक उर्जा का प्रतीक मानी जाती हैं। जिससे घर में कलह-क्लेश और धन हानि बढ़ती है, इसलिए टूटे बर्तनों को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए।
नकारात्मक तस्वीरें
घर विभिन्न तरह की पेंटिग और तस्वीरों से सजाया जाता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में रोने की तस्वीर, युद्ध, हिंसा या उदासी दर्शाने वाली तस्वीर भूलकर भी न रखी जाएं। ऐसी तस्वीर मानसिक तनाव बढ़ाती हैं।
बेकार पड़े सामान
घर की साफ-सफाई रोजाना करनी चाहिए। यही नहीं माह में एक बार घर को अच्छे से साफ करना चाहिए। सफाई के दौरान बेकार पड़े सामानों को घर से बाहर कर देना चाहिए। घर का जो समान उपयोग नहीं किया जाता वो नकारात्मक उर्जा का कारण बन सकता है।
बंद या खराब घड़ी
घड़ी समय और जीवन की गति का प्रतीक है। घर में बंद पड़ी या खराब घड़ी रुकी हुई प्रगति और ठहराव के बारे में बताती है, इसलिए ये कहा जाता है कि टूटी हुई घड़ी को जल्द ठीक करा लेना चाहिए या बाहर फेंक देना चाहिए।