घर में इन जगहों पर न रखें पैसे, वरना मेहनत की कमाई हो सकती है स्वाहा

घर में इन जगहों पर न रखें पैसे, वरना मेहनत की कमाई हो सकती है स्वाहा

वास्तु के नियमों का अगर पालन किया जाता है, तो जीवन में बदलाव आते हैं। वहीं, कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण हम जीवन में चुनौतियां भी ले आते हैं। भले हमसे होने वाली गलतियों पर हमारा ध्यान न जाए, लेकिन वास्तु में ये दोष का कारण बन सकती हैं।
हर किसी के जीवन में पैसा (Money) बहुत महत्व रखता है, क्योंकि इसके बिना जीवन की गाड़ी चलाने में बहुत सी परेशानियां आती हैं। लोग धन प्राप्त करने के लिए वास्तु के कई उपाय करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताया गया है, जहां धन रखने से मेहनत से की गई कमाई भी स्वाहा हो सकती है। ऐसे में आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं।
घर में इन जगहों पर न रखें पैसे (Money) 
अंधेरे में रखी तिजोरी में
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी को एक खास दिशा में रखना चाहिए। कहा जाता है कि घर में कभी अंधेरी जगह पर तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। अगर तिजोरी अंधेरी जगह पर रखी जाती है, तो उसमें पैसे (Money) न रखें। इससे घर में धन की कमी हो जाती है और आर्थिक समस्याएं बढ़ जाती हैं। वास्तु में तिजोरी को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में दिशा में रखने के लिए कहा गया है।
बाथरूम या टॉयलेट की दिवार के पास
घर में पैसे (Money) दीवार के पास नहीं रखने चाहिए। विशेषकर टॉयलेट या बाथरूम की दीवार के पास तो भूलकर भी पैसे न रखें। मान्यता है कि ऐसी जगह पर पैसे रखने से पैसा हाथ में टिकता नहीं है और फिजूल खर्ची भी बढ़ जाती है, जिसका नतीजा ये होता है कि घर में आर्थिक तंगी हो जाती है।
दक्षिण दिशा में
दक्षिण दिशा में पैसे (Money) रखना भी वास्तु के अनुसार गलत माना गया है। दक्षिण मृत्यु के देवता यमराज दिशा मानी जाती है। इस दिशा में पैसे रखने से घर में दरिद्रता हो जाती है, जिससे परिवार की सुख-शांति प्रभावित होती है।