होली से पहले आम आदमी को झटका, LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

होली से पहले आम आदमी को झटका, LPG गैस सिलेंडर हुआ महंगा

आज से मार्च महीने की शुरुआत होते ही कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को झटका लगा है। शुक्रवार से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें 25 रुपये बढ़ गईं। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की खुदरा कीमत 1795 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च 2024 से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की खुदरा कीमत 1795 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। मुंबई में आज से 19 किलो वाला सिलेंडर 1,749 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, चेन्नई और कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर क्रमश: 1,960 रुपये और 1,911 रुपये हो गई है।

बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है, जब सरकारी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है। 1 फरवरी को 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दामों में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

महीने के पहले दिन लगा ‘महंगाई’ का झटका, LPG के दाम में हुआ इजाफा

फरवरी में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,769.50 रुपये, कोलकाता में 1,887 रुपये, मुंबई में 1,723 रुपये और चेन्नई 1,937 रुपये थी।