फेमस कॉमेडियन भारती सिंह की बिगड़ी तबीयत, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह की बिगड़ी तबीयत, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) लोगों को जमकर हंसाने के लिए जानी जाती हैं। फिलहाल भारती खराब तबीयत को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें हाल ही में कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट दर्द की शिकायत (complaint of stomach ache) होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। इसी बीच भारती ने व्लॉग वीडियो के जरिये बताया कि मुझे पिछले 3 दिन से पेट में दर्द हो रहा था।

शुरुआत में मैंने इसे गैस्ट्रोनल समझकर टाल दिया लेकिन जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो मेडिकल हेल्प लेने का फैसला किया। मेरे कुछ मेडिकल टेस्ट हुए हैं, जिसमें पित्ताशय में पथरी के कारण पेट में तेज दर्द होने की बात सामने आई। इसी कारण कुछ खाने में भी असक्षम महसूस कर रही हूं।

भारती ( Bharti Singh) ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि मैं अस्पताल से वीडियो शूट कर रही हूं। दर्द की वजह से मैं पिछले 3 दिन से परिवार को सोने नहीं दे रही हूं। मेरे पति हर्ष लिंबाचिया पिछले 2 दिन से सो नहीं पाए हैं। फैंस मेरे लिए प्रार्थना करें।

इंग्लैंड के घातक स्पिनर का निधन, 20 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

भारती ( Bharti Singh) ने प्रशंसकों को यह भी बताया कि उनकी स्थिति का एकमात्र समाधान सर्जरी है और वह सर्जरी कराएंगी। वीडियो में भारती अपने बेटे गोला को याद करते हुए भावुक होती नजर आ रही हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।