भारत में एंट्री को तैयार लंदन की कंपनी, लॉन्च होंगे हेडफोन और स्मार्टवॉच

भारत में एंट्री को तैयार लंदन की कंपनी, लॉन्च होंगे हेडफोन और स्मार्टवॉच

लंदन बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने कन्फर्म कर दिया है कि CMF Headphone Pro और CMF Watch 3 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे. कंपनी ने अभी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दोनों डिवाइस के कलर ऑप्शन टीज कर दिए गए हैं. ये प्रोडक्ट्स पहले ही कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च हो चुके हैं. उम्मीद है कि भारतीय वर्जन में भी लगभग वही फीचर्स देखने को मिलेंगे. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और संभावित कीमत के बारे में…
CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro के कलर ऑप्शन
CMF Headphone Pro को भारत में लाइट ग्रीन, लाइट ग्रे या व्हाइट, ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. यह CMF का पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है, जिसे सितंबर 2025 में ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था. वहीं CMF Watch 3 Pro को भी डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज जैसे आकर्षक रंगों में टीज किया गया है. कंपनी का फोकस यंग यूजर्स और स्टाइल पसंद करने वालों पर साफ दिखता है.
भारत में कितनी होगी कीमत
ग्लोबल मार्केट में CMF Watch 3 Pro की कीमत इटली में 99 यूरो और जापान में करीब 13,800 येन रखी गई थी. वहीं CMF Headphone Pro अमेरिका में 99 डॉलर, यूरोप में 99 यूरो और यूके में 79 पाउंड में लॉन्च हुआ था. इन कीमतों को देखें तो भारत में भी दोनों प्रोडक्ट्स मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकते हैं. जो 10 हजार रुपये के करीब हो सकती है. हालांकि, भारतीय कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा है.
CMF Watch 3 Pro के फीचर्स
CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच का राउंड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 466×466 पिक्सल है. यह 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, GPS, जेस्चर कंट्रोल और ChatGPT एक्सेस भी दिया गया है. 350mAh बैटरी के साथ यह 13 दिन तक चलने का दावा करती है.
CMF Headphone Pro की खासियत
CMF Headphone Pro एक ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है, जिसमें 40dB तक की एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलती है. इसमें 40mm ड्राइवर्स, LDAC और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह बिना ANC के 100 घंटे और ANC ऑन रहने पर 50 घंटे तक का बैकअप दे सकता है. USB Type-C फास्ट चार्जिंग और Nothing X ऐप के जरिए कस्टम कंट्रोल्स इसे प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत बनाते हैं. भारत में लॉन्च के बाद यह Sony और JBL जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर दे सकता है.