सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के पूर्व श्री काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में अर्चकों ने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन कराया।

मुख्यमंत्री कालभैरव के दरबार में : फोटो बच्चा गुप्ता

दरबार में विधिवत दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री (CM Yogi) काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव (Baba Kaalbhairav) के मंदिर में पहुंचे और दर्शन पूजन किया। यहां से रोहनिया केशरीपुर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए रवाना हो गये।

हीट वेव से निपटने को तैयार योगी सरकार

क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री महापौर, सभासद प्रत्याशी, निकाय चुनाव संयोजक, सहसंयोजक और चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों की जानकारी लेने के बाद उन्हें सम्बोधित भी करेंगे।