यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं बल्कि “पहचान के संकट” के खिलाफ लड़ाई है- योगी

यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं बल्कि “पहचान के संकट” के खिलाफ लड़ाई है- योगी

सिवान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की इंट्री ने बिहार विधानसभा चुनाव को रोचक बना दिया है। बुधवार को सिवान के रघुनाथपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह और दरौली से विष्णुदेव पासवान के समर्थन में बोलते हुए सीएम ने कहा कि अब बिहार को जंगलराज की ओर नहीं जाने देना है, बल्कि इसे विकास और जनराज की राह पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसा नाम, वैसा काम। जनसभा में हजारों की भीड़ ने ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-योगी जिंदाबाद’ के नारों से हवा गुंजायमान कर दिया।

यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं बल्कि “पहचान के संकट” के खिलाफ लड़ाई है- योगी

भोजपुरी में संबोधन शुरू करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि “बाबा महेन्दर नाथ और भारत रत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के गौरवशाली धरती पर रउआ सब के हम हिरदय से अभिनन्दन करत बानी।“ बिहार को ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध, नालंदा विश्वविद्यालय, भगवान महावीर, चाणक्य, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, बाबू जगजीवन राम और कर्पूरी ठाकुर जैसे महानुभावों का की गौरवशाली धरा को पहचान के संकट में धकेलने वाले कौन हैं यह सबको पता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता का नहीं बल्कि “पहचान के संकट” के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार पहचान खोने के दौर से गुजर रहा था।

उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है-योगी

आरजेडी पर तीखा हमला करते हुए योगी (CM Yogi) ने कहा कि रघुनाथपुर में आरजेडी ने जिस प्रत्याशी को उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए केवल बिहार नहीं, बल्कि देश-दुनिया में कुख्यात है। जैसा नाम वैसा काम!” उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और वही नीति अब बिहार में भी लागू होनी चाहिए।

आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी (CM Yogi) ने विपक्षी दलों पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी और उसके सहयोगी आज भी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। सीतामढ़ी में मां जानकी के कॉरिडोर और मंदिर के विकास का भी विरोध करते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। सिवान के पुराने जंगलराज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चाँद बाबू के पुत्र पर एसिड उड़ेलने का अपराध हुआ था। यह वही बिहार है, अपराधी फिर जीवित न हों।

500 वर्षों के कलंक को मिटाते हुए अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कराया- सीएम

सीएम योगी (CM Yogi) ने आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को ‘माफिया प्रेमी’ करार देते हुए कहा कि ये लोग बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं। सबका साथ चाहते हैं, लेकिन परिवार और माफिया का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप करती थी, कांग्रेस कहती थी राम हुए ही नहीं। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पहले अयोध्या में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, फिर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कराया और अंततः 500 वर्षों के कलंक को मिटाते हुए श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कराया।

योगी (CM Yogi) ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि किसी को अब भी संदेह है कि अयोध्या सर्वोत्तम नगरी बन चुकी है? हमने जो कहा, वह कर दिखाया। उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं की प्रॉपर्टी जब्त करके गरीबों के लिए घर बनाना डबल इंजन सरकार की पहचान है। हमने न सिर्फ बुलडोजर चलाया, बल्कि गरीबों को घर की चाबी भी दी।

सीएम योगी (CM Yogi) ने बिहार की प्रगति पर कहा कि अब राज्य में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। पलायन नहीं, प्रगति का युग चल रहा है। गरीबों को राशन, बिजली, शौचालय और ₹5 लाख तक की आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह वही बिहार है जहां पहले अराजकता और जंगलराज था, लेकिन अब गरीबों को सम्मान और अधिकार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 6,100 करोड़ की राम-जानकी मार्ग परियोजना से अयोध्या को सीतामढ़ी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

मार्च 2026 तक नक्सलवाद-माओवाद पूरी तरह खत्म हो जाएंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि दुनिया से कम्युनिज्म समाप्त हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद-माओवाद पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। इसके लिए डबल इंजन जरूरी। उन्होंने अपील की, “हमें अपराधी-माफिया नहीं, विकास का जनप्रतिनिधि चाहिए। गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का साथी चाहिए। रघुनाथपुर के प्रत्याशी विकास कुमार सिंह को ‘शुभ अंक 108’ से जोड़ते हुए कहा, “अशुभ को मत आने देना।” धरौली के विष्णुदेव पासवान के नाम को ‘विष्णुदेव’ बताते हुए दोनों को विजयी बनाने का आह्वान किया।

जनकल्याण के लिए बिहार में एनडीए सरकार जरूरी- सीएम योगी

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि विरासत और विकास के लिए, नौजवानों के रोजगार, किसानों की खुशहाली, बहू-बेटियों की सुरक्षा, व्यापारियों के लिए शांत वातावरण के लिए एनडीए सरकार चाहिए। लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी की पार्टी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए मिलकर बाबू जगजीवन राम, राजेंद्र प्रसाद और जयप्रकाश की विरासत को जनराज बनाएगा है।