आग लगने की घटनाओं के दृष्टिगत सतर्क रहे अग्निशमन दस्ता: सीएम योगी

आग लगने की घटनाओं के दृष्टिगत सतर्क रहे अग्निशमन दस्ता: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गर्मी के मौसम में आग लगने की दुर्घटनाओं के दृष्टिगत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं।

अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश में उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में अग्निशमन केन्द्र 24×7 सक्रिय रहें, जिससे आग लगने की किसी भी दुर्घटना से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा है कि सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आग लगने की यदि कोई दुर्घटना हो तो प्रभावित लोगों को तत्काल राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाएं।

लखनऊ वाया दिल्ली जाने वालों के लिए सीएम योगी ने खूब बहाया पसीना

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि जनहानि, पशु हानि अथवा फसल को हुए नुकसान की स्थिति में प्रभावित लोगों को तत्काल अनुमन्य मुआवजा राशि प्रदान की जाए।