लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उत्तराखंड के देहरादून में टोंस नदी में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में अपनी जान गवाने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा , “ उत्तराखंड के जनपद देहरादून में टोंस नदी में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”
उन्होंने (CM Yogi) कहा है कि इस घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को 02-02 लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। योगी ने कहा है कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
उत्तराखंड के जनपद देहरादून में टोंस नदी में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
इस घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक पार्थिव शरीर को…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2025
गौरतलब है कि उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार सुबह पांच बजे बादल फटा। इससे तमसा, कारलीगाड़, टोंस और सहस्त्रधारा नदी में जलस्तर बढ़ गया। विकास नगर में टोंस नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। इस दौरान मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बह गई। इसमें आठ लोगों की मौत और चार के लापता होने की सूचना है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।