सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, 12 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट

सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, 12 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट

देहरादून। देहरादून शहर में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें और चौक-चौराहे तालाब जैसे नजर आए। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। इसके बाद आरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है।

वहीं, मंगलवार दोपहर सीएम धामी (CM Dhami) आईएसबीटी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं उन्होंने आस-पास के प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। इस दौरान डीएम सोनिका ने उन्हें नुकसान के बारे में जानकारी दी।

बारिश के कारण कई क्षेत्रों में सड़कें और चौक-चौराहे तालाब जैसे नजर आए। आईएसबीटी पर सर्विस लेन नाले में तब्दील हो गया। जबकि माजरा, दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड, तेलपुर, प्रेमनगर में सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते हुए चले।

उत्सव निनाद की सांस्कृतिक संध्या में सीएम धामी हुए शामिल

इसके अलावा आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, गांधी रोड, राजपुर रोड, लाल पुल से कारगी, आईएसबीटी बाईपास, जौगीवाला, चकराता रोड, ईसी रोड, रायपुर रोड पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा।