सीएम धामी ने निकाली पदयात्रा, मिला अभूतपूर्व समर्थन

सीएम धामी ने निकाली पदयात्रा, मिला अभूतपूर्व समर्थन

देहरादून। पिथौरागढ़ के नाचनी में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला।

पदयात्रा में मोदी-धामी के नारों से पूरा नाचनी गूंज उठा। सीमांत क्षेत्र से भी मोदी-धामी की जोड़ी पर मुहर लगी।

डबल इंजन पर जनविश्वास से पांच कमल खिलाने को उत्तराखंड तैयार है। पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) को जन-जन का स्नेह मिला।