BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया धमाकेदार Silver Jubilee प्लान पेश किया है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 225 रुपये है. इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है. यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसे कंपनी ने लिमिटेड-टाइम ऑफर के तौर पर लॉन्च किया है. इसके साथ BSNL ने अपना Silver Jubilee FTTH प्लान भी जारी किया है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ OTT और TV चैनलों का भी फायदा मिलता है. कंपनी इस ऑफर के जरिए खोए हुए सब्सक्राइबर्स को वापस लाने की कोशिश में है.
BSNL Silver Jubilee Plan की कीमत और वैलिडिटी
BSNL का Silver Jubilee प्रीपेड प्लान 225 रुपये में पेश किया गया है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन है. इस अवधि में यूजर्स को 2.5GB रोजाना 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसके साथ 100 SMS पर डे का फायदा भी मिलता है. कंपनी ने इस प्लान को सोशल मीडिया पर अनाउंस करते हुए बताया कि यह एक लिमिटेड-टाइम ऑफर है और प्रीपेड यूजर्स के लिए खास तौर पर पेश किया गया है.
डेटा लिमिट और स्पीड रिडक्शन का नियम
Silver Jubilee प्लान में यूजर्स को हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. लेकिन Fair Usage Policy के तहत तय लिमिट खत्म होने पर स्पीड 40kbps पर आ जाती है. यह स्पीड बेसिक मैसेजिंग और न्यूनतम ब्राउजिंग तक सीमित रहती है. हालांकि, रोज की लिमिट रीसेट होने पर हाई-स्पीड डेटा दोबारा एक्टिव हो जाता है, जिससे यह प्लान रोजाना इंटरनेट यूजर्स के लिए काफी किफायती बन जाता है.
रिचार्ज कैसे करें और नए यूजर्स कैसे लें फायदा
BSNL के मौजूदा यूजर्स इस नए Silver Jubilee प्लान को My BSNL ऐप, BSNL Self Care ऐप या कंपनी के वेब पोर्टल के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. वहीं नए यूजर्स BSNL रिटेलर या BSNL Common Services Centres पर जाकर SIM और रिचार्ज दोनों करवा सकते हैं. CSC सेंटर पर BSNL बिल पेमेंट, सिम इश्यू और मोबाइल रिचार्ज जैसी कई सर्विसेज भी उपलब्ध होती हैं.
BSNL Silver Jubilee FTTH Plan के फायदे
BSNL का Silver Jubilee FTTH प्लान भी चर्चा में है, जिसकी कीमत 625 रुपये प्रति माह है. इस प्लान में यूजर्स को 2500GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसकी स्पीड 70Mbps तक जाती है. इसके साथ 600 से ज्यादा लाइव TV चैनल और 127 प्रीमियम चैनल्स का एक्सेस भी दिया जाता है. प्लान में JioHotstar और SonyLIV का OTT सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जो इसे एंटरटेनमेंट पैक की तरह बनाता है.
