स्नान-दान और पूजा पाठ के लिए माघ का महीना (Magh Month) अति उत्तम माना जाता है। इस माह में ऐसा करने से आपके धन-धान्य में बरकत होती है घर में सदैव खुशियां बनी रहती हैं। माघ का महीना 3 जनवरी से लेकर 15 फरवरी 2026 तक रहेगा। इस दौरान आप स्नान, दान,जप, तप और पूजा पाठ कर के पुण्य फलों की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके अलावा माघ मास में भगवान विष्णु की आराधना जरूर करें।
यह माह नारायण को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इसे माधव मास भी कहा जाता है। साथ ही माघ माह (Magh Month) में सूर्य देव की उपासना का विधान है। ऐसा करने से आपको निरोग शरीर के साथ ही बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही समाज में मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा माघ में इन चीजों की खरीददारी करना भी बहुत ही शुभ माना गया है। तो आइए जानते हैं कि माघ में किन चीजों को घर लाने से समृद्धि और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है।
माघ माह (Magh Month) में घर लाएं ये चीजें
तिल-
माघ महीने (Magh Month) में तिल का सेवन और दान करना बहुत ही शुभ और फलदायी माना गया है। इसके अलावा माघ में आने वाले व्रत-त्यौहार में भी तिल का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है। ऐसे में माघ माह में तिल खरीदकर घर लाना बहुत ही शुभकारी होता है। माघ महीने में पूजा पाठ में तिल का उपयोग करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है।
श्री यंत्र
माघ महीने (Magh Month) में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसे में इस माह में श्रीयंत्र घर लाना बहुत ही शुभ होता है। माघ में श्री यंत्र खरीदकर घर लाएं और विधिपूर्वक पूजा करें। ऐसा करने से लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य में बरकत आती है। श्री यंत्र घर में रखने से जीवन में कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
गर्म कपड़े
माघ माह (Magh Month) में गर्म कपड़े और कंबल का दान अत्यंत फलदायी माना गया है। ऐसे में माघ मास में कंबल सहित गर्म कपड़ों को खरीदकर घर लाएं और इसे गरीब, जरूरतमंदों में दान करें। माघ माह मे ठंड अधिक रहती है ऐसे में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
सरसों का तेल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ माह में सरसों का तेल खरीदकर घर लाना भी शुभ माना गया है। इसके अलावा माघ महीने के शनिवार के दिन शाम के समय पीपल पेड़ के नीचे तिल का तेल का दीया जलाने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।
माघ माह में घर जरूर लाएं ये चीजें, चमक उठेगी किस्मत
