भारती सिंह दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म

भारती सिंह दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति, राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। कपल ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम कर लिया है। भारती (Bharti Singh) और हर्ष की फैमिली अब और भी बड़ी हो गई है, जिससे उनके घर का माहौल खुशियों से भर गया है। हालांकि, अभी कपल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया ने काफी खास तरीके से दूसरी बार खुशखबरी को लोगों के सामने लाए था। जिसके बाद से उनके फैंस इस पल का काफी इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि आज यानी 19 दिसंबर की सुबह ही भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया है, दोनों ही स्वस्थ्य हैं। लोग अब दोनों की पोस्ट का इंतजार कर रहे हैं।