मसूद अजहर पर ऑपरेशन सिंदूर की चोट, रोते हुए ऑडियो से हलचल

मसूद अजहर पर ऑपरेशन सिंदूर की चोट, रोते हुए ऑडियो से हलचल

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) का एक नया ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन की मौत पर खुले तौर पर रोता हुआ सुना जा सकता है। क्लिप की शुरुआत में अजहर दावा करता है कि उसकी बड़ी बहन को हाल ही में शहादत मिली है। यह ऑडियो ऐसे समय सामने आया है, जब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर स्थित जैश के मुख्यालय सुभानअल्लाह पर की गई कार्रवाई में मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए थे। इनमें उसकी बड़ी बहन, बहनोई, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी के साथ कई जैश आतंकी शामिल थे।
पाकिस्तान से वायरल इस ऑडियो में अजहर (Masood Azhar) केवल शोक व्यक्त नहीं करता। बल्कि वह जैश की महिला शाखा जमात-उल-मोमिनात का खुलकर जिक्र करता है और महिलाओं से जिहाद में शामिल होने तथा आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने की अपील करता है।
मसूद (Masood Azhar) ऑडियो में आगे कहता है- यह महज दुख नहीं है। यह भर्ती का संदेश है। महिलाओं को वैचारिक वाहक के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। घरों के भीतर कट्टरपंथ को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। यही इस ऑडियो की सबसे खतरनाक सच्चाई है।
 मेरे जज्बे को टटोला गया था
मसूद अजहर (Masood Azhar) का एक नया ऑडियो हाल-फिलहाल में ही आया था। इसमें मसूद अजहर प्लेन हाईजैक को लेकर खुलासा करते हुए सुना गया था। बकौल मसूद जब मुझे भारत से छोड़ा गया था, तब मेरे जज्बे को टटोला गया था। भारतीय अधिकारियों ने मुझसे कई सवाल पूछे थे।
हमारी मां हर दिन जिहाद की लोरी सुनाती हैं
अजहर (Masood Azhar) के मुताबिक भारतीय अफसरों ने जब उससे जिहाद के बारे में पूछा तो जैश के सरगना ने जवाब दिया- हमारी मां हर दिन जिहाद की लोरी सुनाती हैं। हमारे पास कुरान मौजूद है। तुम दीवारों से जिहाद मिटा दो। कुरान की आयतों से तो नहीं मिटा सकोगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अंडरग्राउंड है अजहर (Masood Azhar) 
मई 2025 में भारत ने पाकिस्तान में जैश और लश्कर के ठिकानों पर स्ट्राइक किया था। इस स्ट्राइक के बाद से ही मसूद अजहर अंडरग्राउंड है। अजहर अभी कहां पर है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अजहर पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर छिपा है। अजहर के साथ लश्कर के सरगना हाफिज सईद भी अंडरग्राउंड है।