बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे हैं. जिस स्थान पर उन्होंने प्रार्थना की, वह श्री महाकालेश्वर मंदिर है। मंदिर से आशुतोष राणा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं, जिसमें उन्हें सफेद पायजामा और काली नेहरू जैकेट पहने मंदिर परिसर में बैठे देखा जा सकता है। वो उनकी तस्वीर थी.
भस्म आरती में आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) भी शामिल हुए. एक्टर भस्म आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया. इस एक्टर ने इस मुलाकात का अपना अनुभव भी साझा किया.
मंदिर के पुजारियों के अनुसार परंपरा है कि बाबा मोहकाल की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त से होती है। इसके बाद भगवान महाकाल का दूध, दही, घी, शकर, शहद और पंचमेरिट से अभिषेक किया जाता है। अंत में ढोल और शंख की ध्वनि के साथ महादेव की भस्म आरती की जाती है।
रात में हुआ अग्नि-प्राइम न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जल्द होगी सेना में शामिल
आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। अभिनेता देशमन, संघर्ष, पाटन, वॉर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, दादक, सिम्बा और राज़ सहित कई अन्य फिल्मों में दिखाई दिए हैं।