Apple ने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए अपनी Obsolete Devices की लिस्ट को अपडेट किया है, इस लिस्ट में अलग-अलग कैटेगरी के कई प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है. ऐपल ने ‘छुटकू’ आईफोन कहे जाने वाले iPhone SE (फर्स्ट जेनरेशन) के अलावा और भी बहुत से ऐपल प्रोडक्ट्स को इस लिस्ट में डाला है. क्या आपको पता है कि ऐपल की Obsolete लिस्ट क्या है, किस प्रोडक्ट को इस लिस्ट में डाला जाता है और इस लिस्ट में डाले जाने के बाद आगे क्या होता है?
Apple Obsolete List
iPhone SE (first generation) के अलावा iPad Pro 12.9-इंच (2017), Apple Watch Series 4 Hermes और Beats Pill 2.0 को शामिल किया है. आईफोन के ‘छुटकू’ आईफोन को कंपनी ने 2016 में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था, उस वक्त इस फोन के 16 जीबी वेरिएंट को 39000 रुपए और 64 जीबी वेरिएंट को 49000 रुपए उतारा गया था. 2018 में इस हैंडसेट को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था और फिर दो साल बाद iPhone SE (second generation) ने ‘छुटकू’ आईफोन की जगह ले ली थी.
iPad Pro 12.9 इंच को 2017 में पेश किया गया था और एक साल बाद इसे बंद कर दिया गया, जबकि इसका 10.5 इंच वेरिएंट 2019 तक प्रोडक्शन में रहा. Apple ने 2018 में Watch Series 4 Hermes को लॉन्च किया और Apple Watch Series 5 के लॉन्च के बाद 2019 में इनकी बिक्री बंद कर दी. ऐपल की विंटेज और ऑब्सोलीट लिस्ट में जोड़ा गया आखिरी प्रोडक्ट बीट्स पिल 2.0 है जिसे 2013 में उतारा गया था.
क्या होती है Apple Obsolete List?
Apple के अनुसार, किसी प्रोडक्ट को विंटेज तब माना जाता है जब प्रोडक्ट की बिक्री पांच साल से ज्यादा लेकिन सात साल से कम समय पहले ही बंद कर दी गई हो. हालांकि प्रोडक्ट्स अभी भी सर्विस और रिपेयर के लिए एलिजिबल हैं, लेकिन यह पार्ट्स की अवेलेबिलिटी पर निर्भर करता है. जब प्रोडक्ट की बिक्री बंद हुए 7 साल से ज्यादा का वक्त हो जाता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट को ऑब्सोलीट मान लेती है.
