फोन में 24×7 GPS ट्रैकिंग का नया नियम! Apple-Samsung-Google ने जताई कड़ी आपत्ति

फोन में 24×7 GPS ट्रैकिंग का नया नियम! Apple-Samsung-Google ने जताई कड़ी आपत्ति

Sanchar Saathi ऐप विवाद के बाद अब मोबाइल यूजर्स की लोकेशन ट्रैकिंग पर एक नई बहस ने तूल पकड़ लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार स्मार्टफोन्स में A-GPS (Assisted GPS) को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है, जिससे लोकेशन हमेशा ऑन रहेगी. इस प्रस्ताव को Apple, Samsung और Google जैसी दिग्गज कंपनियों ने निजता का उल्लंघन बताते हुए कड़ा विरोध किया है. केंद्र सरकार के पास फिलहाल इस मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला नहीं है, लेकिन चर्चा तेज है.
Sanchar Saathi विवाद के बाद नई बहस तेज
यह मामला ठीक तब सामने आया जब सरकार ने सभी स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप प्री-इंस्टॉल अनिवार्य नहीं करने को लेकर साफ जानकारी दी. संचार साथी एप मामले में भी निगरानी और गोपनीयता को लेकर कड़ा विरोध हुआ था और एपल और सैमसंग ने इसका पालन करने से इनकार कर दिया था. अब GPS ट्रैकिंग वाले प्रस्ताव पर भी ये कंपनियां विरोध कर रही हैं और इसे निजता के लिए खतरा बता रही हैं.
क्या सच में हर फोन की लोकेशन ट्रैक होगी?
Reuters की रिपोर्ट के अनुसार सरकार स्मार्टफोन कंपनियों से A-GPS तकनीक को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है. अभी मोबाइल नेटवर्क टावरों से अनुमानित लोकेशन मिलती है जिसमें कई मीटर का अंतर हो सकता है, जबकि A-GPS सैटेलाइट और डेटा दोनों का उपयोग कर सटीक लोकेशन देता है. सूत्र बताते हैं कि इस प्रस्ताव के लिए लोकेशन सर्विस का हमेशा ऑन रहना जरूरी होगा, और यूजर इसे बंद नहीं कर पाएगा. यह बात जून में आईटी मिनिस्ट्री की एक आंतरिक ईमेल में भी दर्ज थी.
ये भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी और 6.9 इंच बड़ी डिस्प्ले के साथ आ रहा सस्ता धांसू फोन! इस दिन होगी एंट्री
Apple, Samsung और Google ने जताई कड़ी नाराजगी
Assisted GPS को अनिवार्य करने के प्रस्ताव पर Apple, Samsung और Alphabet की Google ने आपत्ति जताई है. कंपनियों ने केंद्र को स्पष्ट कहा कि लोकेशन को हमेशा ऑन रखना उन्हें मंजूर नहीं है. उनका कहना है कि इससे यूजर की सहमति खत्म हो जाएगी और लोकेशन डेटा का गलत इस्तेमाल होने की आशंका बढ़ जाएगी. ICEA (India Cellular and Electronics Association) ने सरकार को लिखित पत्र में बताया कि दुनिया में किसी भी देश ने डिवाइस-स्तर पर अनिवार्य GPS ट्रैकिंग लागू नहीं की है.