ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान ज्यादातर अपने गानों या फिर अपने काम के लिए ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से ऐसा नहीं है। रहमान कुछ दिनों से अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। इसके साथ ही उनकी अपनी इंडस्ट्री के लोगों ने भी उनका साथ नहीं दिया और उनके खिलाफ बयान दिया। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है।
एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए उनके कम्युनल वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है और कई सारे सितारे इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनसे असहमति जता रहे हैं। हालांकि म्यूजिशियन की ओर से भी सफाई आई। फिर भी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने भी रहमान को लेकर टिप्पणी की है।
क्या बोले अनूप जलोटा (Anup Jalota) ?
अनूप (Anup Jalota) ने रहमान के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- ‘अगर रहमान कह रहे हैं कि उन्हें मुस्लिम होने के चलते अब काम नहीं मिल रहा, तो वो फिर से हिन्दू क्यों नहीं बन जाते। फिर देख लें… शायद हिन्दू में घर वापसी के बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो जाए।’
अनूप (Anup Jalota) ने अपने बयान में साफतौर पर रहमान के बयान पर नाराजगी जताई। आपको बता दें कि इससे पहले कई प्रोजेक्ट्स के लिएएआर रहमान संग कोलाबोरेट कर चुके हरिहरन और लेस्सी लुईस ने भी रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी।
कई लोगों ने किया कमेंट
उन्होंने भी कुबूला है कि इंडस्ट्री में ज्यादा क्रिएटिव लोगों का होना जरूरी है और ऐसे लोगों का भी जो संगीत की समझ रखते हों और उसे सही स्थान देना जानते हों। साथ ही एक्टर परेश रावल, प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने भी रहमान को सपोर्ट किया था। इसी बीच जावेद अख्तर ने कहा कि रहमान बड़े आदमी हैं, हो सकता है छोटे प्रोड्यूसर उनके पास जाने से डरते हो, लेकिन इसमें मुझे कोई कम्युनल एलिमेंट नहीं दिखता।
एआर रहमान के कम्युनल वाले बयान पर भड़के अनूप जलोटा, दे डाली ये सलाह
