बिग बी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, 19 दिन के भीतर दूसरी बार पहुंचे अयोध्या

बिग बी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, 19 दिन के भीतर दूसरी बार पहुंचे अयोध्या

अयोध्या। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शुक्रवार को अयोध्या पहुँचे। उन्होंने रामलला (Ramlalla) के दरबार में हाजिरी लगाई। 19 दिनों के भीतर वे दूसरी बार अयोध्या पहुँचे हैं। इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे।

भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया।

अमिताभ बच्चन की हुई सर्जरी, तस्वीरों में काली पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का अभिनंदन किया। रामलला (Ramlalla) के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे हैं। वे सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी करेंगे।