ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ओमप्रकाश राजभर की मां को दी श्रद्धांजलि

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ओमप्रकाश राजभर की मां को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कैबिनेट में अपने सहयोगी ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पूज्य माता जी के दुःखद अवसान पर उनके पैतृक गाँव वाराणसी ज़िले के फ़तेहपुर कटौना जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने ओम प्रकाश राजभर की दिवंगत पूज्य माता जी के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त कर उन्हें सांत्वना दी।

Image

झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र: एके शर्मा

बता दें कि 11 अप्रैल 2024 को कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती थीं जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। जिसकी जानकारी खुद सुभासपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पोस्ट कर लिखा था- “मेरी माँ अब इस दुनिया में नहीं रहीं…”