लखनऊ: गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कम्युनिटी हॉल, कलेक्ट्रेट मऊ में आयोजित स्नेह मिलन एवं संवाद कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनमानस से संवाद करते हुए जनपद मऊ में पिछले वर्ष के दौरान प्रस्तावित एवं प्रगति पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की।
मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि दाड़ी तिराहे के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। मुंशीपुरा में पानी की टंकी के पीछे स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। झीलमहल स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण पूर्ण हो चुका है, जबकि वहां ओपन जिम का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरलाई के पास फूड स्ट्रीट एवं वेडिंग ज़ोन का निर्माण जल्द किया जाएगा। साथ ही बंधा रोड के चौड़ीकरण का कार्य भी प्रस्तावित है। उन्होंने गाय घाट की तर्ज पर उसके सामने स्थित घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य कराने का भी संकल्प व्यक्त किया।
उन्होंने जानकारी दी कि संस्कृत पाठशाला रोड का टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सिटी बस सेवा शुरू करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। मऊ को शिक्षा का हब बनाने को लेकर उन्होंने इसे अपना महत्वपूर्ण विजन बताते हुए कहा कि इस दिशा में ठोस एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने (AK Sharma) बताया कि मऊ–बलिया रोड के चौड़ीकरण का कार्य लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत हो चुका है। इसके अतिरिक्त निधियाव में 25 करोड़ रुपये की लागत से एक मॉडल स्कूल के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने उपस्थित बुद्धिजीवियों एवं नागरिकों से विकास संबंधी सुझाव आमंत्रित किए और उन्हें गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त सुझावों पर अमल किया जाएगा और मऊ के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा, वह किया जाएगा। उन्होंने सभी से एकजुट होकर जनपद के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर मऊ के विभिन्न क्षेत्रों से आए बुद्धिजीवीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
