सरदार पटेल की जयंती पर एके शर्मा ने दिया एकता, सेवा और विकास का संदेश

सरदार पटेल की जयंती पर एके शर्मा ने दिया एकता, सेवा और विकास का संदेश

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने अपने मऊ प्रवास के दौरान आज जूनियर हाईस्कूल मझवारा मोड़, घोसी में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह, जन सेवा संवाद कार्यक्रम एवं विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच से उपस्थित जनता का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जिस समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश को एकता के सूत्र में पिरोया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” कार्यक्रम के दौरान पटेल समुदाय के वरिष्ठ गणमान्य एवं समाजसेवियों को मोमेंटो देकर मंत्री श्री ए के शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

विकास को नई दिशा देने वाली योजनाओं का शुभारंभ

इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने लगभग 50 करोड़ की लागत वाली कुल 55 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इनमें से 28 परियोजनाओं का शिलान्यास (लगभग 44 करोड़ रुपए) और 27 परियोजनाओं का लोकार्पण (लगभग 5 करोड़ से अधिक) किया गया।शामिल प्रमुख कार्यों में इंटरलॉकिंग मार्गों का निर्माण, कवर्ड मिनी नाला निर्माण,पोखरी एवं जलाशयों का सुंदरीकरण, सीसी रोड का निर्माण,कान्हा गौशाला का निर्माण,वाटर कूलर का अधिष्ठापन एवं सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण आदि शामिल हैं।

मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं नागरिकों की सुविधा बढ़ाने, नगर की सुंदरता बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला समूह, विद्यार्थी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।सबने खुले दिल से अपने सुझाव और अपेक्षाएं साझा की।

इस दौरान मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि “सरकार का उद्देश्य जनसंपर्क नहीं, बल्कि जनसंपृक्ति है — जनता की भागीदारी से ही विकास संभव है। हर गांव, हर वार्ड, हर गली को सुविधाओं से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।”मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि “मऊ जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस दौरान पूर्व सांसद श्री हरि नारायण राजभर, जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका घोसी मुन्ना प्रसाद गुप्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।