लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने अपने मऊ प्रवास के दौरान आज प्रातः बलिया मोड़ स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
इसके उपरांत मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में आयोजित सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह में भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य एवं नागरिक शामिल हुए। सभी ने एकता दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने भारत की स्वतंत्रता और एकीकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने आजादी के बाद 563 रियासतों का एकीकरण कर भारत को अखंड स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने कहा, “अगर सरदार पटेल न होते, तोप आज का भारत इस रूप में नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल न केवल भारत के लौह पुरुष थे बल्कि वे राष्ट्र की एकता,दृढ़ इच्छा शक्ति और राष्ट्र निष्ठा के प्रतीक थे। सरदार पटेल देश की एकता, साहस और संकल्प शक्ति के प्रतीक हैं।”
मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का संकल्प, सरदार पटेल के स्वप्नों को साकार करने का माध्यम है। प्रधानमंत्री द्वारा सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय, देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करता है। मंत्री श्री शर्मा ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के प्रधानमंत्री के निर्णय के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने वहां उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे जाति, धर्म, क्षेत्र या भाषा के भेदभाव से ऊपर उठकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर आयोजित फ्लैग मार्च में अधिकारी, विद्यार्थी, स्वयंसेवक एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम में “जय एकता, जय भारत” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma) ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा और उत्साह का योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय, पूर्व विधायक श्री विजय राजभर एवं उमेश पांडेय, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं दो हजार से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने “रन फॉर यूनिटी” और “फ्लैग मार्च” में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता और अखंड भारत के संकल्प को दोहराया।

 
             
                                         
                                        