एके शर्मा ने मॉडल वेंडिंग जोन का किया स्थलीय निरीक्षण

एके शर्मा ने मॉडल वेंडिंग जोन का किया स्थलीय निरीक्षण

लखनऊ। नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने लखनऊ नगर निगम द्वारा आईजीपी चौराहा, विभूति खण्ड में विकसित किए गए मॉडल वेंडिंग जोन का रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने इस वेंडिंग जोन को नागरिकों और वेंडर के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के निर्देश दिए। वेंडिंग जोन की नियमित साफ़ सफ़ाई कराने तथा प्रत्येक वेंडर के पास डस्टविन रखवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे लोग परिचित हो, यहां पर गेट बनवाए, जिसमें इसका नाम भी लिखा हो।

पहले यह वेंडिंग जोन अव्यवस्थित रूप में था, इसमे कूड़े का ढेर पड़ा रहता और ठेले वाले ठेला आदि लगते थे। इसको लखनऊ नगर निगम द्वारा व्यवस्थित रूप में विकसित किया गया है।

इस वेंड़िग जोन में 40 दुकाने विकसित की गयी है, जिसमें शेड़ की व्यवस्था, ग्रेनाईट / कजरिया फ्लोरिंग, बेन्चेज, डेकोरेटिव लैम्प पोस्ट (म्यूजिक सिस्टम सहित), राउण्ड टेबिल, पब्लिक एनाउन्समेंट स्पीकर, चार्जिंग प्वाइंट, वाशिंग एरिया, पेयजल, पार्किंग आदि सुविधायें मिलेगी।

एके शर्मा ने 50 मिट्रिक टन क्षमता का पोर्टेबल कॉम्पेक्टर ट्रांसफर स्टेशन का किया उद्घाटन

निरीक्षण के दौरान महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता (सिविल) आदि अधिकारी उपस्थित रहें।