श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की दिशा में बड़ा कदम, प्रथम रजिस्ट्री संपन्न

श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की दिशा में बड़ा कदम, प्रथम रजिस्ट्री संपन्न

मथुरा। श्री बांके बिहारी जी मंदिर (Shri Banke Bihari Temple) वृन्दावन में प्रस्तावित भव्य एवं दिव्य कॉरिडोर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनने वाले इस विशाल कॉरिडोर हेतु आज प्रथम रजिस्ट्री निष्पादित की गई।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रिट पिटीशन (सिविल) संख्या–704/2025 व अन्य में पारित आदेश दिनांक 08 अगस्त 2025 के अनुपालन में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधन हेतु “ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर (Shri Banke Bihari Temple) हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी, वृन्दावन (मथुरा)” का गठन किया गया था। समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार कर रहे हैं। समिति में न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, पुरातत्व विभाग तथा गोस्वामी समाज के प्रतिनिधि शामिल हैं।

कॉरिडोर के भव्य निर्माण एवं श्रद्धालुओं के लिए सुदृढ़ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु समिति द्वारा नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण किए गए। इसके साथ ही गोस्वामियों, सेवायतों, पदाधिकारियों, व्यापारियों, बैंकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई। समिति द्वारा सरल एवं सुगम दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न व्यवस्थाओं में आवश्यक परिवर्तन के निर्देश भी दिए गए।

इसी क्रम में समिति के अनुमोदन के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर एवं सदस्य सचिव चन्द्र प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा तथा क्रय उपसमिति के प्रयासों से आज 16 जनवरी 2026 को यति गोस्वामी पत्नी स्व. विजय कुमार गोस्वामी, अभिलाष गोस्वामी पुत्र स्व. विजय कुमार गोस्वामी एवं अनिकेत गोस्वामी पुत्र स्व. विजय कुमार गोस्वामी द्वारा परिसंपत्ति संख्या–25 का भाग, बिहारीपुरा, क्षेत्रफल 69.26 वर्ग मीटर, ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज (देवता) वृन्दावन मथुरा के पक्ष में तहसीलदार सदर के माध्यम से उप-निबंधक द्वितीय कार्यालय में विक्रय-विलेख का निष्पादन किया गया।

श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर (Shri Banke Bihari Temple Corridor) के निर्माण हेतु यह रजिस्ट्री एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है। कॉरिडोर के निर्माण से ब्रज क्षेत्र में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों सहित अन्य व्यवसायों का विकास होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

प्रस्तावित कॉरिडोर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा तथा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण प्रदान करेगा। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि जो लोग श्री बांके बिहारी जी कॉरिडोर (Shri Banke Bihari Temple Corridor) निर्माण हेतु अपनी भूमि अथवा रजिस्ट्री पहले प्रदान करेंगे, उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। कॉरिडोर (Shri Banke Bihari Temple Corridor)  के भव्य निर्माण के लिए लोग स्वेच्छा से इस पवित्र एवं पुनीत कार्य हेतु अपनी भूमि प्रदान कर रहे हैं।