देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद अभी तक नए मुख्यमंत्री (New chief minister) के नाम पर मुहर नहीं लगी है। सूत्रों से खबर है की बीजेपी (BJP) होली के बाद अगले सीएम (CM) को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। 19 मार्च को विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर आधिकारिक मुहर जाएगी, और फिर 20 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के अलावा 4 राज्यों में सरकार बना ली है। वहीं उत्तराखंड में बीजेपी ने 47 सीटों पर एक बार पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है। हालांकि पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। ऐसे में बीजेपी में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर चल रहा है।