देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव 2022 में आठ महिलाओं ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। इनमें रेखा, आर्य और ममता राकेश ने लगातार तीन चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई है। शैला रानी रावत, सरिता आर्य और रितु दूसरी बार विधानसभा (Assembly) पहुंची हैं। बीजेपी (BJP) ने छह महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया और सभी ने पार्टी के लिए जीत दर्ज की है।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? नए चेहरे पर मंथन शुरू, इनका नाम सबसे आगे
उत्तराखंड की देहरादून कैंट सीट से बीजेपी की सविता कपूर ने जीत हासिल की है. कोटद्वार सीट से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी बीजेपी की रितु खंडूरी भूषण ने 3687 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।
केदारनाथ सीट से बीजेपी उम्मीदवार शैला रानी रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह रावत को हराकर जीत हासिल की है. यमकेश्वर सीट से भाजपा प्रत्याशी रेणु बिष्ट ने जीत हासिल की। सोमेश्वर सीट से बीजेपी की रेखा आर्या ने जीत हासिल की।