पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) इन दिनों सरहद की सुरक्षा से ज्यादा ‘पिज्जा सुरक्षा’ को लेकर चर्चा में हैं। मामला कुछ यूं है कि बीते दिनों मंत्री जी बड़े शौक से एक इंटरनेशनल ब्रांड ‘पिज्जा हट’ (Pizza Hut Pakistan) के नए आउटलेट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी ने जो बम फोड़ा, उससे पूरी दुनिया में उनकी भयंकर वाली फजीहत हो गई। ख्वाजा आसिफ को मुल्क की अवाम तो ट्रोल कर ही रही रही है, भारतीय भी इस मामले पर जमकर मौज ले रहे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के सियालकोट कैंटोनमेंट में एक पिज्जा आउटलेट खुला। चीफ गेस्ट थे डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif)। मंत्री जी ने मुस्कुराते हुए कैंची से रिबन काटा, फूलों की बरसात हुई और खूब तालियां बजीं। इस दौरान फोटो-शोटो भी खूब हुए, ताकि दुनिया भी देखे कि भैया पाकिस्तान में निवेश आ रहा है।
लेकिन जैसे ही उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, पिज्जा हट पाकिस्तान की तो जैसे नींद ही उड़ गई। कंपनी ने आनन-फानन में एक नोटिस जारी करते हुए कह दिया, ये जो सियालकोट में नया आउटलेट खुला है, वो दुकान तो हमारी है ही नहीं। ऐसे में सवाल उठता है कि मंत्री जी ने ब्रांड के नाम पर जिस आउटलेट का उद्घाटन किया, फिर वो किया था।
पिज्जा हट पाकिस्तान ने क्या कहा?
कंपनी ने साफ तौर पर कहा है, यह आउटलेट फर्जी है, और इसका ब्रांड के साथ कोई लेना-देना नहीं है। यहां पिज्जा के नाम पर क्या परोसा जा रहा है, इसकी कोई गारंटी नहीं है। यही नहीं, कंपनी ने ट्रे़डमार्क चोरी के आरोप में कानूनी कार्रवाई तक शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि उनके पाकिस्तान में केवल 16 (14 लाहौर में और 2 इस्लामाबाद में) असली स्टोर हैं।
‘ये तो पिज्जा भी नहीं बचा सके’
यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खासकर X (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर (Khawaja Asif) की नेटिजन्स खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं। लोग मौज लेते हुए कह रहे हैं, ख्वाजा आसिफ तो पिज्जा भी नहीं बचा सके।एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, रिबन काटा, फोटू खींची। फिर कंपनी बोली- ये तो वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया। दूसरे ने कहा, जो रक्षा मंत्री अपनी पिज्जा चेन की प्रामाणिकता का बचाव नहीं कर सका, वो देश का क्या करेगा। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ये पाकिस्तान है भाई। यहां परमाणु बम असली मिल सकता है, पर पिज्जा हट नहीं।
