इंसानियत की मिसाल: कैंसर पीड़ित छात्रा के लिए पूरे स्कूल ने मुंडवाया सिर; Video

इंसानियत की मिसाल: कैंसर पीड़ित छात्रा के लिए पूरे स्कूल ने मुंडवाया सिर; Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भावनाओं में बहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में स्कूल के बच्चे और शिक्षक सिर मुंडवाए हुए दिखाई देते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर स्थित किसी स्कूल का है, जहां एक छात्रा के लिए यह अनोखी पहल की गई। हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है और यह साफ नहीं है कि यह जोधपुर के किस स्कूल का है।
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के मुताबिक स्कूल की एक छात्रा कैंसर (Cancer) की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इलाज के दौरान उसके बाल झड़ गए, जिससे वह मानसिक रूप से काफी टूट गई थी और डिप्रेशन में चली गई थी। बच्ची को यह एहसास न हो कि वह इस मुश्किल वक्त में अकेली है, इसलिए उसके सहपाठियों और स्कूल के शिक्षकों ने भी अपने सिर मुंडवाने का फैसला किया और सभी ने अपने सिर मुंडवा लिए।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे और शिक्षक एक साथ खड़े हैं और सभी के सिर मुंडे हुए हैं। वीडियो में सभी बच्चे और टीचर एक साथ नजर आ रहे हैं, जो सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण पेश करता है। हालांकि, इस वीडियो को लेकर अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

View this post on Instagram

 
A post shared by ghantaa (@ghantaa)

इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर लोग इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स इसे मानवता और सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि आज के समय में जब समाज में संवेदनशीलता कम होती जा रही है, ऐसे वीडियो उम्मीद की एक किरण दिखाते हैं।
एक बच्ची के दर्द को समझते हुए पूरे स्कूल का इस तरह एकजुट होना यह दिखाता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।