अक्षय कुमार की सुरक्षा गाड़ी से हादसा, ऑटो ड्राइवर की हालत नाजुक

अक्षय कुमार की सुरक्षा गाड़ी से हादसा, ऑटो ड्राइवर की हालत नाजुक

मुंबई के जुहू इलाके में 19 जनवरी, 2026 की रात बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सिक्योरिटी की एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ एक पैसेंजर घायल हो गए हैं। ये दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह रिक्शा अचानक अक्षय के काफिले में शामिल इनोवा से टकरा गई और पलट गई। अब बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक की हालत नाजुक है, ऐसे में उसके भाई ने एक्टर से खास डिमांड की है।
जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे, तो ये घटना हुई। हालांकि, दोनों ही दूसरी कार में थे जिसकी वजह से वो सेफ हैं। लेकिन, इसमें ऑटो रिक्शा का चालक और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल ऑटो रिक्शा चालक के भाई मोहम्मद समीर ने कहा कि रिक्शा पूरी तरह से टूट गया और उनका भाई अब गंभीर हालत में है।
अक्षय (Akshay Kumar) से मदद
मोहम्मद समीर ने ANI से बात करते हुए कहा, “मेरी बस ये मांग है कि मेरे भाई को सही इलाज, जरूरी दवाइयां हो जाए और रिक्शा की भरपाई हो जाए। बस हमें कुछ और नहीं चाहिए।” घायल ड्राइवर के भाई ने बताया कि घटना होने के बाद वहां के लोकल लोगों के साथ और सिक्योरिटी के साथ उसे अस्पताल पहुंचाया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया है कि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी वहां मौजूद हैं और घायल लोगों की मदद करते दिख रहे हैं।
इस हादसे के बाद फैंस और नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त की और दोनों घायल लोगों के स्वास्थ्य के प्रति शुभकामनाएं भेजी हैं। कई लोगों ने राहत की बात यह कही कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना सुरक्षित हैं और उन्हें हादसे के दौरान कोई चोट नहीं आई। अक्षय कुमार की टीम ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन पुलिस जांच जारी है और घायल लोगों के इलाज और मुआवजा संबंधी मामलों पर ध्यान दिया जा रहा है।